बागवानी विभाग ने कांगड़ा के किसानों को दी 63,000 पौधों की सौगात

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।  इसी के मद्देनज़र कांगड़ा जिले के किसानों को इस साल बरसात के मौसम में 63,000 से अधिक अलग अलग किस्मों के पौधे बांटे गएँ । बागवानी विभाग के उप निदेशक, डॉ. कमलशील नेगी ने बताया कि यह वितरण किसानों की मांग के अनुसार किया गया, जिसमें साइट्रस प्रजाति के पौधे, जैसे मैंडरिन, लाइम, और लेमन, प्रमुख रहे। कुल 33,000 साइट्रस पौधे वितरित किए गए, जबकि 13,000 आम, 4,000 लीची, और 4,000 अमरूद के पौधे भी किसानों को दिए गएँ।

डॉ. नेगी ने आगे कहा कि विभाग ने न केवल पौधे वितरित किए बल्कि किसानों को इनके रखरखाव और देखभाल के संबंध में भी जरूरी जानकारियां भी दीं। बागवानी विभाग किसानों को जागरूक करने के लिए ब्लॉक स्तर पर समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित भी करती है।

इसे भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में 2025 से बागवानी वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जएगा

आने वाले सर्दी के महीनों के लिए, बागवानी विभाग द्वारा सेब, प्लम और एप्रिकॉट जैसे पौधे वितरित किए जाएंगे। इसका कारण यह है कि यह पौधे दिसंबर से अप्रैल के बीच लगाए जाते हैं और ठंड के मौसम में अच्छी पैदावार देते हैं।

डॉ. नेगी ने जिला के किसानों से कहा है कि जो किसान विशेष प्रकार के पौधे अपने बागानों में लगाना चाहते हैं, वे अपने नजदीकी ब्लॉक ऑफिसर से संपर्क करें। विभाग उनकी मांग को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी, यदि ज़रुरत पड़ी तो, तो दूसरे जिलों से भी पौधे मंगवाकर किसानों को मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि बागवानी से संबंधित यदि कोई समस्या आती है तो विभाग से तुरंत संपर्क करें । राज्य सरकार की यह नीति बागवानी छेत्र से जुड़े किसानों के लिए एक वरदान के रूप में साबित हो सकती है।