Horticulture festival is starting from 23rd February in Delhi which will continue till 25th February.

दिल्ली में तीन दिवसीय बागवानी महोत्सव 23 फरवरी से

नई दिल्ली।  राजधानी दिल्ली में वसंत ऋतु में कई तरह के फेस्टिवल्स चल रहे हैं। इसी क्रम में शांतिपथ पर ट्यूलिप फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, जिसमें शामिल होकर आप अनेक प्रकार के फूलों का दीदार कर सकते हैं। अब दिल्ली में 23 फरवरी से बागवानी उत्सव की शुरुआत हो रही है जो 25 फरवरी तक चलेगा। इस उत्सव में शामिल होकर आप कई रंग-बिरंगे फूल-पौधों के साथ-साथ फलों का भी दीदार कर सकेंगे। इसका आयोजन दिल्ली पर्यटन विभाग कर रहा है। इसका आयोजन दिल्ली हाट, जनकपुरी में किया जाएगा।

बागवानी उत्सव

बागवानी उत्सव में तरह-तरह के फूल-पौधे के साथ-साथ बागवान अपने-अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि वसंत ऋतु का समय खूबसूरत फूलों के खिलने का सही समय होता है।

कब से कब तक चलेगा ये फेस्टिवल

बागवानी फेस्टिवल की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है, जो 25 फरवरी तक चलेगा।

क्या खास होगा

बागवानी उत्सव में अनेक प्रकार के फूलों की वैराइटी देखने को मिलेगी, इसके साथ-साथ यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। उत्सव के दौरान आप फूल- पौधों की खरीदारी कर सकेंगे। बागवानी उत्सव में पर्यटकों के लिए तरह-तरह के जायकों को भी चखने का ऑप्शन होगा। फूलों के बीजों से लेकर गमलों से भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं।