Horticulture is being prepared under the upgradation scheme in Ratlam, rare plants will be found

रतलाम में उन्नयन योजना के तहत तैयार हो रहा है बागवानी, मिलेगें दुर्लभ पौधे

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के डोसीगांव में नर्सरियों के विकास के लिए कई काम किए जा रहे हैं। उन्नयन योजना के अंतर्गत नवाचार के रूप में रतलाम विकासखंड की डोसीगांव नर्सरी तैयार की जी रही है। ताकि यहां के किसानों को पेड़ पौधों के बारे में कुछ नया करने और सीखने को मिल सके। विभाग की ओर से नर्सरी टेबल पर आठ प्रकार के अंगूर- सात प्रकार के अंजीर भी लगाई जा रही है। इसके अलावा फेशन, ड्रेगन, सेवफ, अमरूद आदि की हाइब्रिड वैरायटियां तैयार की जा रही है।

उद्यानिकी विभाग के डोसीगांव के एक अधिकारी के अनुसार नर्सरी उन्नयन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है। इस नर्सरी में पौधा आंध्र प्रदेश से लाया गाया है। जिसमें फैशन फ्रूड, ड्रेगन, सेवफल, अंजीर, टेबल अंगूर के अलावा वायनरी अंगूर भी लगाए है। हर किस्म के 30-30 पौधे लगाकर प्लान्ट की शुरूआत की गई है। पौधे तैयार हो जाने के बाद स्थानीय स्तर पर बागवानी में रुचि रखने वाले किसानों को सहुलियत होगी। किसान इसके माध्यम से नई जानकारी अर्जित करेंगे।

इतने प्रकार के पौधे हो रहे है तैयार

अंगूर में मैडिका, थामसन नवीन क्रिमसन, रेड ग्रोल्ब, सोनाका, सरिता, वायनरी अंगूर। अमरूद में वीएनआर और रेड डायमंड अमरूद लगाए है। सेवफल में हरमन, अन्ना, डारसेड के आलावा अंजीर में डायना दिनकर बैलारी इक्सल कॉनड्रीप, पूना की वैरायटी है। स्थानीय स्तर पर एक स्थान पर नये पौधों बागवानी और उत्पादन देखने को मिल सकेगा। जिससे आसपास के किसानों को बागवानी नवाचार में रुचि रखने वाले लोगों को कुछ सीखने को मिलेगा।