महेंद्रगढ़ में किसानों के लिए बागवानी जागरूकता शिविर का आयोजन
महेंद्रगढ़ – हरियाणा सरकार यह प्रयास कर रही है कि महेंद्रगढ़ जिले के किसान पारंपरिक खेती को छोड़कर बागवानी की ओर अधिक ध्यान दें। इसी के मद्देनज़र बागवानी विभाग ने खंड निजामपुर के गांव बायल में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
बागवानी विभाग ने किसानों को सब्जी और मसाले (मेथी) के उत्पादन पर प्रति एकड़ 15,000 रुपये कि सब्सिडी देने की भी घोषणा की है। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगा, किसान अधिकतम 10 एकड़ तक लाभ ले सकते हैं। पॉलीहाउस और नेट हाउस के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 50%, अनुसूचित जाति के किसानों को 85%, और लीज पर जमीन लेने वाले किसानों को 65% तक अनुदान का प्रावधान है।
इसे भी पढ़ें: जींद हॉर्टिकल्चर विभाग इस वर्ष 209 हेक्टेयर में बाग लगाएगा
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजपाल ने बताया कि अमरूद के बागों में सूत्र कृमि से बचाव के लिए स्वस्थ पौधों का उपयोग करें। साइट्रस फ्रूट्स पौधों के आसपास उचित मात्रा में कार्बोफ्यूरान और नीम की खली मिलाएं। पॉलीहाउस में गर्मियों में गहरी जुताई कर मिट्टी को पारदर्शी पॉलीथीन शीट से ढक कर सौर तापीकरण किया जा सकता है। इससे जमीन की सफाई और सूत्र कृमि प्रबंधन में सहायता मिलती है।
पंजीकरण और आवेदन के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर क्लिक करके जरूरी दस्तावेज की जानकारी दर्ज करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए किसान किसान चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों से भी संपर्क कर सकते हैं।