गमले में कैसे उगाए बेल का पौधा
नई दिल्ली। कई ऐसे पौधे हैं, जिनको सनातम धर्म में घर में लगाना तथा पूजा-पाठ करना शुभ माना जाता हैं। वैसे ही ये पौधा है । मान्यता है कि इसे लगाने से घर में माता माता लक्ष्मी का वास होता है। शिवपुराण में वर्णन है कि यह भगवान शंकर का सबसे प्यारा पौधा होता है। इस लिए इसके पत्ते को भगवान शंकर की पूजा में प्रयोग किया जाता है, तो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं, गमले में बेल का पौधा कैसे लगाना चाहिए।
बेल का पौधा गमले में लगाने की संपूर्ण विधि
सबसे पहले नर्सरी से बेल का पौधा लाना होगा।
इसके बाद एक बड़ा सा गमला लेना है।
इसमें सामान्य मिटटी और खाद डालना है।
अब गमले में बेल के पौधे लगा दें।
गमले को दो से तीन घंटे ऐसी जगह पर रखे जहां उसे धूप मिल सके।
अब मिटटी के ऊपर हल्का सा पानी से छिडकाव करें।
बेल का पौधा सोमवार के दिन लगाना चाहिए
बेलपत्र को भगवान शिव को चढाते हैं, क्योंकि बेल का पौधा भगवान शिव का प्रिय माना जाता हैं। अगर हम सोमवार के दिन अपने घर में बेल का पौधा लगाते हैं, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है की सोमवार के दिन बेल का पौधा लगाने से तथा सोमवार के दिन बेल के पौधे के दर्शन करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
निम्नलिखित तरीकों से आप इसकी देखभाल कर सकते हैं
बेलपौधे को प्रतिदिन पानी दें। ध्यान दें कि पानी अधिक न हो, क्योंकि अधिक पानी से जड़ों में सड़न हो सकती है।
स्थान: पौधे को सीधी धूप में न रखें। इसे हल्की धूप और अच्छी हवा वाली जगह पर रखें।
पौधे की मिट्टी को नम रखें। अगर मिट्टी सूख जाए तो पानी दें।
प्रतिदिन उर्वरक न दें। महीने में एक बार या दो महीने में एक बार उर्वरक देने से पौधा मजबूत होता है।