गमले में कैसे उगाएं नींबू
नई दिल्ली। नींबू सेहत के लिए फायदेमंद होता है, इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं। यह कई सारे औषधीय गुणों से भरपूर होता है। नींबू की मांग बाजार में हर मौसम में रहती है। इसलिए क्यों न नींबू को अपने गमले में लगाए। तो चलिए आज हम आपको एक तरीका बताते हैं जिससे आप नींबू का पौधा अपने घर के गमले में भी लगा सकते हैं।
नींबू का पौधा गमले में उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला होना चाहिए। इसके लिए साफ मिट्टी होना जरूरी है। इसके साथ नींबू का पौधा भी होना चाहिए। अगर आज चाहे तो इसमें नेचुरल खाद का प्रयोग कर सकते हैं।
नर्सरी में नींबू का पौधा मिलता है, अगर आप इसके पौधे खरीदने जा रहे है तो इसके किस्मों के बारे में तमाम जानकारी जुटा लें। क्योंकि कुछ नींबू के पौधे हर मौसम में फल देते है। लेकिन कुछ पौधे सिर्फ गर्मियों में ही फल देते हैं। इललिए अपनी पसंद के बीज ही खरीदें।
यह भी पढ़े-
अब हिमाचल के बागवानी में खिलेगा नया सेब
ऐसे बनाएं गमला
गमला खरीदते वक्त ध्यान रखें कि गमला मिट्टी या सीमेंट का ही हो और थोड़े बड़े साइज का हो ताकी इसके जड़ का विकास हो सके। गमले को लाने के बाद उसे कुछ समय पानी मारकर छोड़ दें। साथ ही गमले के नीचे छोटा-सा छेद भी कर दें, ताकि पानी न रह सके।
आवश्यक सामग्री
गमला
मिट्टी और खाद
पौधा
पानी
गोबर की खाद
जानें विधि
गमले में मिट्टी डालनी होगी, जिसमें आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) मिला सकते हैं।अब इसमें आप पौधे को कटिंग, बीज या फिर छिलका लगा दें। कटिंग या बीज को लगाने के बाद आप पौधे में पानी डाल दें।