कैसे खिलाएं गमले में कमल के फूल
नई दिल्ली। कमल एक राष्ट्रीय फूल है। इस फूल को भारतीय संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। कमल के फूल का वर्णन आयुर्वेद में भी मिलता है। इसे घर के दरवाजे पर रखना काभी शुभदायक माना जाता है। नर्सरी में भी इसके पौधे तैयार किए जा रहे हैं। कमल के पौधे की मांग बाजार में भी अधिक बढ़ रही है। कमल का फूल तालाब, नदी, सरोवर जैसे जल निकायों में ही उगाया जाता हैं। यदि आप चाहें तो बेहद साधारण विधि से अपने घर में कमल का फूल उगा सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
कमल के बीज
एक कांच का ग्लास
दो गमले (एक नॉर्मल साइज और एक टब साइज)
चिकनी काली मिट्टी
वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद
पानी का टैंक
इस विधि से लगाए पौधे
कमल का पौधा दो तरीके से लगा सकते हैं, या तो नर्सरी से पौधा खरीदकर किसी कंटेनर में लगाकर या बीज की मदद से एक दम नया पौधा तैयार करें।
सबसे पहले किसी प्रमाणित नर्सरी या फिर ऑनलाइन मार्केट से कमल के बीजों को खरीद लें।
24 घंटे के लिये पानी के गिलास में रख दें, जिससे कि बीद का अंकुरण हो सके।
इसी तरह 15 दिन तक हर 24 घंटे बाद गिलास का पानी बदलना होगा, जिससे बीज को अंकुरण और पौधा का विकास अच्छे से होगा।
15 दिन बाद जब बीजों से जड़ निकलने लगें, तब इन बीजों को तैयार गमले में लगा देना चाहिये।
इस तरह तैयार करें अपने गमले को
सबसे पहले गमला तैयार करें।
इसके वर्मीकंपोस्ट या गोबर की खाद और मिट्टी।
खाद के ऊपर दोबारा 4 से 6 इंच ऊंची काली मिट्टी या चिकनी मिट्टी की परत लगा दें।
अब तैयार गमले में हल्का पानी लगाकर अंकुरित बीजों को मिट्टी के अंदर 1से 1.5 इंच गहराई में दबा दें।
अब बड़ा साइज का टब लेकर इसके अंदर कमल के गमले को रख दें।
अच्छी ग्रोथ के लिये डालें फर्टिलाइजर
इसके लिये एनपीके फर्टिलाइजर की 19:19:19 मात्रा ले सकते हैं।
अब एक साफ कपड़ा लेकर उसमें दो चम्मच एनपीके फर्टिलाइजर डालें और पोटली बना दें।
इस पोटली को टब या फिर गमले की मिट्टी में दबा दें, जिससे पौधे को अच्छी ग्रोथ मिलेगी।