आईसीएआर बेंगलुरू 5 मार्च से करेगा तीन दिवसीय बागवानी मेला का आयोजन
नई दिल्ली। भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, आईसीएआर बेंगलुरू जल्द ही बागवानी मेला का आयोजन करने जा रहा है, जिसका नाम बागवानी मेला 2024 रखा गया है। इसका आयोजन 5 मार्च 2024 से शुरू होकर गुरुवार, 7 मार्च 2024 तक चलेगा। इसके आयोजन में भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरू के साथ सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ हॉर्टिकल्चर का भी सहयोग रहेगा। भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का विषय “सतत विकास के लिए अगली पीढ़ी की तकनीक-आधारित बागवानी” रखा है। इस मेले में अत्याधुनिक बागवानी, टिकाऊ प्रथाओं और पौधों की खेती में नई तकनीकों के रुझानों का प्रदर्शन किया जाएगा।
आयोजन का उद्देश्य बागवानी में अत्याधुनिक तकनीक का बढ़ावा देना
राष्ट्रीय बागवानी मेला 2024 का उद्देश्य बागवानी में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को शामिल करना है। इन नवाचारों में स्मार्ट सिंचाई, नियंत्रित पर्यावरण खेती और ऊर्ध्वाधर खेती सहित अन्य शामिल हैं, जिनका लक्ष्य पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए संसाधन उपयोग को अनुकूलित करना और फसल की पैदावार को बढ़ाना देना है।
बता दें कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत साल 2005-06 में की थी। इसका उद्देश्य भारत में बागवानी क्षेत्र का व्यापक विकास करना इसी कड़ी में समय-समय पर कृषि विभाग और भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान मेलों का आयोजन किया जाता है।