इंटरनेट से मिले आइडिया ने बदल दी रायबरेली के किसान की जिंदगी, फलों की बागवानी से किया लाखों की कमाई
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के रहने वाले एक किसान ने इंटरनेट की मदद से कुछ ऐसा किया है, जो जिले के अन्य किसानों के लिए मिसाल बन गया है। इसीके जरिए वह सलाना 5 लाखों से ज्यादा पैसा कमा रहा हैं। दरअसल, रायबरेली जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर पुरासी गांव के रहने वाले किसान राम सागर पांडे ने यूट्यूब से मिले एक आइडिया से कुछ ऐसा शुरू किया जिसके वजह से राम सागर पांडे के जीवन में काफी बदलाव आ गया।
लॉकडाउन में शुरू की फलों की खेती
बता दें कि रामसागर पांडे 2020 तक परंपरागत खेती करते थे, परंतु वर्ष 2020 में कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण वह यूट्यूब पर कृषि से जुड़ी जानकारी देख रहे थे। तभी उन्होंने एप्पल बेर और ताइवान अमरूद के बारे में एक वीडियो देखा और वहीं से आइडिया लेकर फलों की खेती इन फलों की खेती का मन बनाया। रामसागर पांडे ने अपनी 4 एकड़ जमीन पर एप्पल बेर और लगभग 1 एकड़ जमीन पर ताइवान अमरूद की खेती शुरू कर दी।
पांडे की नर्सरी में पहुंच रहे हैं व्यापारी
किसान रामसागर पांडे अपनी बागवानी के बारे में बताते हैं कि इन फलों के पेड एक बार लगाने के बाद कई सालों तक मुनाफा कमाया जा सकता है। इसमें लागत एक लाख से लेकर 2 लाख तक की आती है, अगर फलों की पैदावार अच्छी रही तो साल में 10 से 12 लाख रुपए कमाया जा सकता है। अब तो स्थिति ऐसी है कि रामसागर की बागवानी में ही रायबरेली, लखनऊ, कानपुर के फलों के व्यापारी सीधे पहुंच रहे हैं।