यदि आप भी है बागवानी के शौकीन तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे पौधे खराब !
आप के घर का बगीचा न सिर्फ हमारे घर के आसपास की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है बल्कि हवा को भी शुद्ध करता है। ऐसे में यदि आपने भी अपने घर पर, टैरेस पर या बाल्कनी पर पौधे लगा रखें हैं या आप भी बागवानी के शौकीन हैं तो आपके लिए जानना जरूरी है कि आपको किन गलतियों से बचना चाहिए। दरअसल, अक्सर लोग गार्डेनिंग के दौरान छोटी छोटी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से हरे भरे खूबसूरत पौधे भी कमजोर हो जाते हैं और मर जाते हैं। तो आइए नर्सरी टुडे में जानते हैं कि आप को बागवानी के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए।
पौधों को सही जगह दें
जब भी पौधे लगाएं या बीज डालें तो दो पौधों के बीच बेहतर स्पेस देना जरूरी है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि एक गमले में 4 से 5 पौधों के बीज डालकर कम जगह में अधिक पौधे उगाए जा सकते हैं तो ये सही तरीका नहीं है। हो सकता है कि इन बीज से पौधे तो आ जाएं, लेकिन जब ये बड़े होंगे तो उनमें ना फल आएगा और ना ही फूल, और हो सकता है कि ये सूख भी जाएं।
धूप का ध्यान रखें
अगर आप आउटडोर प्लांट को घर के अंदर रख रहे हैं, या उन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिल रही है तो पौधों के पत्ते धीरे धीरे मुरझा जाएंगे और सूख जाएंगे। इसलिए खासतौर पर अगर आपके पौधे छोटे है तो उन्हें कुछ घंटे धूप में जरूर रखें।
कैमिकल फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से बचें
गर आप कैमिकल वाले खाद का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है कि कुछ दिनों तक इसका बेहतर फायदा दिखे लेकिन लम्बे समय के लिए इसका इस्तेमाल घातक हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसमें वार्मिकॉम्पोस्ट या नेचुरल खाद का ही इस्तेमाल करें।
मौसम का रखें विशेष ध्यान
अगर आप महंगा बीज लेकर आए हैं, और यह काफी अच्छी क्वालिटी का है लेकिन आप इसे गलत मौसम में लगा रहे हैं तो यह पौधे कभी फलेंगे नहीं। इसलिए जब भी बीच या पौधों को लगाएं तो पहले यह पता कर लें कि उन्हें लगाने का सही मौसम क्या है।
पानी का रखें विशेष ध्यान
पौधों में अगर आप अधिक मात्रा में पानी दे रहे हैं या कम दे रहे हैं तो यह पौधों की सेहत को नुकसान पहुचा सकता है। यही नहीं, अगर आप पानी धूप में दे रहे हैं तो भी यह पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए हमेशा शाम ढलने के 1 से 2 घंटे बाद ही पौधों में पानी दें या सुबह सूर्योदय से पहले दें। इन बातों को ध्यान में रखकर आप अपने बगीचे को हमेशा हरा भरा रख सकते हैं।