मनी प्लांट लगाने का शौक रखते हैं, तो जान लें सही तरीका
नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को समृद्धि का प्रतीक समझा गया है। मान्यता है कि मनी प्लांट को घर में रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जिस घर में मनी प्लांट फूलता फलता है वहां खुशहाली रहती है। सही जगह पर ये पौधा नहीं रखने से लाभ नहीं मिलता। मनी प्लांट की बेल कभी भी जमीन को नहीं छूनी चाहिए और बेल हमेशा उपर की ओर बढ़ती रहनी चाहिए।आइए जानते हैं मनी प्लांट को कैसे लगाते है।
पानी में मनी प्लांट लगाते की विधि
मनीप्लांट को पानी में लगाने के लिए दो तना लें
इसका निचला हिस्सा डूबा हो सिर्फ इतना बोतल में पानी भरें
पानी बिल्कुल भी खारा नहीं होना चाहिए
अब इसे ऐसे जगह पर रखें, जहां धूप लगती हो
मिट्टी में मनी प्लांट लगाने का तरीका
गमले में मिट्टी के साथ खाद मिलाए
अब कटिंग को इसमें लगा दें
पत्ती वाला भाग मिट्टी के ऊपर होना चाहिए
इसमें रोज हल्का पानी डालें
इसे ऐसी जगह पर रखें जहां धूप आती हो
समय-समय पर पानी को बदलें
आप पानी में मनी प्लांट लगाए है, तो पानी को हफ्ते में 2-3 बार बदलें।अगर आप मिट्टी में मनी प्लांट लगाए है तो इसकी मिट्टी में महीने में एक बार गोबर को पानी में घोलकर डाल सकते हैं।
इन बातों का रखे ध्यान
इसे धूप में ना रखें। मनी प्लांट की पत्तियों के जल सकता है।
मनी प्लांट में ज्यादा खाद न डाले
मनी प्लांट को वैसे तो नम मिट्टी चाहिए, लेकिन आप रोज़ाना पानी न दें तो भी ये अच्छा टिकेगा।
आप मिट्टी में वर्मी कम्पोस्ट और कोको पीट मिला सकते हैं।