There is always demand for tomatoes in the market. In such a situation

टमाटर की खेती करनी है तो जान ले यह बेहतर किस्म

नई दिल्ली। टमाटर की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है। एैसे  में अगर आप टमाटर की खेती करना चाहते है तो, तो आपको सबसे पहले यह जानना होगा की टमाटर की सबसे अच्छी किस्म का नाम क्या हैं। तो आज नर्सरी टुडे आपको बताने जा रहा है कि टमाटर कितने प्रकार की होती हैं।

टमाटर की खेती आम तौर पर साल भर में 2 बार हो होती है। एक जुलाई-अगस्त से शुरू होकर फरवरी-मार्च तक चलती है और दूसरी नवंबर-दिसंबर से शुरू होकर जून-जुलाई तक चलती है। टमाटर की खेती में सबसे पहले बीजों से नर्सरी तैयार की जाती है, करीब महीने भर में नर्सरी के पौधे खेतों में लगाने लायक हो जाते हैं।

दिव्या किस्म

टमाटर की दिव्या किस्म सबसे बेहतर किस्म माना जाता है, टमाटर की यह किस्म 60 दिन के बाद पककर तैयार हो जाती है। यह पकने के बाद भी ज्यादा दिनों तक रह सकता है। इसका उत्पादन प्रति हेक्टेयर 400 से 500 क्विंटल उत्पादन होता हैं।

अर्का विशेष किस्म

अर्का विशेष किस्म के टमाटर का इस्तेमाल सॉस आदि बनाने के लिए किया जाता है। टमाटर की अर्का विशेष किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर 750-800 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

पूसा गौरव किस्म

टमाटर की पूसा गौरव किस्म अधिक लाल रंग के होते हैं। साथ ही इस पूसा गौरव टमाटर के छिलके मोटे होते हैं। टमाटर की पूसा गौरव किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर करीब 400 क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।

अभिजीत किस्म

अभिजीत किस्म के टमाटर गोल और मध्यम आकार के होते हैं। किसान इस किस्म की खेती कर अन्य शहरों में बिक्री के लिए भेज देते हैं।