इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिकी में उद्योग से जुड़ीं समस्याओं पर गंभीर मंथन
चिलकाना रोड स्थित एक बैंकट हॉल में रविवार दिनांक (26/05/24) को आयोजित इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिक आम सभा में नर्सरी उद्योग से जुड़े किसानों व कारोबारियों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में नर्सरी उद्योग के सामने कैसी समस्याएं उपस्थित हो सकती है, कैसे इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है, इस उद्योग से जुड़े लाखों लोगों के भविष्य को कैसे बेहतर किया जा सकता है- जैसे तमाम प्रश्न छाये रहें? वहीं इस मंथन में स्पष्टता से सरकार से इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कारगर कदम उठाए जाने का आग्रह भी किया गया। जबकि इस आम सभा में संगठनात्मक सुधारों के प्रति भी कुशलता से काम किये जाने पर जोर दिया गया। इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए सहारनपुर मंडल चैप्टर का गठन कर मौ. खालिद को इसका अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही तात्कालिक स्तर पर नर्सरी व्यवसाय में व्याप्त समस्याओं के प्रति भी सभी का ध्यान आकर्षित किया गया।
आम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई.पी. सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल त्यागी, संयुक्त सचिव मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ग़ालिब खान, मेहर आलम खान, अशोक यादव, उत्तर प्रदेश चैप्टर अध्यक्ष रफीक खान का फूलमालाओं व बुकों से स्वागत किया गया।
इसके बाद चर्चा में प्रमुख वक्ताओं ने नर्सरियों में बिजली सप्लाई, लाइसेंसिंग प्रक्रिया में उत्पीड़न, मॉडल नर्सरी एक्ट के ऐसे प्रावधानों पर जिसमें नर्सरी व्यवसाय पर गंभीर समस्या उत्पन्न होने वाली है, जैसे मुद्दों पर सराहनीय रूप से प्रकाश डाला गया और भविष्य में इसके समाधान के प्रति सचेत होकर आगे आने का आह्वान भी किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई.पी. सिंह ने कहा कि एसोसिएशन से जुड़े लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मजबूती के साथ एकजुट होना होगा।
अंत में सहारनपुर मंडल चैप्टर का गठन कर मौ. खालिद को अध्यक्ष, मान सिंह, अनिल कुमार मालिक को सचिव, रजनीश बंधू को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नरेन्द्र पाल ने आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन सभी के प्रति सादर आभार भी व्यक्त किये। इस तरह इंडियन नर्सरीमैन एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वार्षिकी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जो पुनः एकजुटता के प्रति समर्पित होकर मिलने का आग्रही भी रहा।