शाहजहांपुर में आईएनए की मासिक बैठक आयोजित

    19-Mar-2025
Total Views |

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के मेरठ मंडल चैप्टर की मासिक बैठक आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष रफीक खान, इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मुकुल त्यागी, एक्सक्यूटिव मेंबर गालिब खान समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।

बैठक का मुख्य उद्देश्य न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे देश में हरियाली को बढ़ावा देना था। इसके अलावा, बागवानी (हॉर्टिकल्चर) और फूलों की खेती (फ्लोरीकल्चर) को तेजी से विकसित करने पर जोर दिया गया।

Also Read: हॉर्टिकल्चर फसलों को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार देगी आर्थिक सहायता

चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि ग्रीनरी को बढ़ाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। बैठक में किसानों को बागवानी से जुड़ी परेशानियों पर भी बातचीत हुई। सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करने का संकल्प लिया।