India International Horti Expo has been organized at India Expo Mart, Greater Noida to promote the horticulture industry under the aegis of Indian Nurserymen's Association.

INA के इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो से इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर फूलों से गमका और वादियों में बदला

नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में बागवानी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का  आज  दूसरा दिन है। इस दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में सजे विभिन्न राज्य से आए नर्सरीमेन के स्टालों को देखकर लगता है, मानो  हम किसी वादी में आ गए हैं। परिसर फूलों की छटा और सुगंध से गमक उठा है।  पदाधिकारियों ने बताया कि बागवानी के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए हर साल इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया जाता है। फूलों और पौधों को देखने के लिए आ रही पौध-प्रेमियों की भीड़ पिछले एक्सपो के मुकाबले काफी बढ़ी है।

प्रथम दिन गुरुवार को प्रकृति प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ रही। हजारों किस्म के रंग-बिरंगे फूलों की अनुपम छटा को निहारने के साथ इस पल को यादगार बनाने के लिए लोगों ने खूब सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई। इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का शुभारंभ गुरुवार को उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशाी ने किया था। इंडियन नर्सरीमेन को संबोधित करते हुए उन्होंने उन्हें आर्गेनिक खेती और बागवानी के महत्व को समझाया।

हॉर्टी एक्सपो में देश और दुनिया की अलग-अलग प्रजातियों के फूल और पौधे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। यह हॉर्टी एक्सपो 24 फरवरी तक चलेगी। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह ने बताया कि हॉर्टी एक्सपो का आयोजन का प्रमुख विषय बागवानी और नर्सरी उद्योग को ही रखा गया है, लेकिन उससे संबंधित अन्य क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया है।

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999