The India International Horti Expo 2024, organized under the aegis of the Indian Nurserymen Association, concluded on Saturday.

आईएनए के हॉर्टी एक्सपो-’24 में दिखे देश के कोने-कोने के पौधे फूल फल उत्पाद

नई दिल्ली। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो 2024 का समापन शनिवार को हो गया। बता दें कि बागवानी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का आयोजन किया गया। इस एक्सपो में देश के अलग-अलग प्रदेशों के स्टाल लगाए गए, जहां  भारत के कोने-कोने के फूल और फलों को एक मंच पर देखने का मौका मिला। यहां उत्तर प्रदेश हार्टीकल्चर विभाग, उत्तराखंड बागवानी विभाग, केरल, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम आदि प्रदेशों के स्टाल पर लोगों ने  अनेक प्रकार के पेड़-पौधों का दीदार किया। यहां बागवानी फसलों आम, अमरूद, केला, संतरा, सेब, आंवला और इससे बने उत्पादों का भी आगंतुकों ने आनंद लिया।

अलग- अलग राज्यों के उद्यान विभाग द्वारा प्रदेश के शाकभाजी, मसाले, औषधि से निर्मित खाद्य तथा रसद का प्रदर्शन भी किया गया। बता दें कि इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का शुभारंभ 22 फरवरी  को उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशाी के हाथों हुआ। वहीं दूसरे दिन राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी  (किसान मोर्चा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयपाल सिंह तोमर ने भी इंडिया इंटरनेशनल हॉर्टी एक्सपो का दौरा किया।

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम से एक्सपो मार्ट सतरंगे फूलों की खुशबू से महक उठा। इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह ने कहा कि तीनों दिन हॉर्टी एक्सपो में प्रकृति प्रेमियों की जबरदस्त भीड़ रही। सैकड़ों किस्म के रंग-बिरंगे फूलों और फलों की अनुपम छटा को निहारने के लिए देश के सभी हिस्से के लोग आए और 200 से ज्यादा इग्ज़िबेटर अपने स्टाल लगाकर अपने नर्सरी उत्पादों व उनसे जुडी अन्य वस्तुओं/उपकरणों का प्रदर्शन किया।

 

 

sosyal medya reklam ajansları en iyi sosyal medya ajansları medya ajansları istanbul reklam ajansları istanbul reklam ajansları reklam şirketleri en iyi reklam ajansları en ünlü reklam ajansları en iyi ajanslar listesi
slot gacor scatter hitam scatter hitam pgslot bewin999