इंडोर प्लांट्स प्रदूषण से बचने का नया उपाय
नई दिल्ली: लोग बढ़ते प्रदूषण के स्तर से परेशान होकर अब अपने घरों में ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगा रहे हैं। ये पौधे घर की सुंदरता के साथ-साथ घर के वातावरण को भी शुद्ध कर रहे हैं। बहुत सारे लोगों ने तो अपने घरों में ही छोटी-छोटी बगियां बना ली हैं। हाल के समय में इनडोर प्लांट्स की मांग शहर की नर्सरी में काफी बढ़ गई है। खासकर सर्दियों के मौसम में, जब प्रदूषण का स्तर अपने चरमसीमा पर पहुँच जाता है। सांस के मरीजों को बचाने के लिए लोग घर के अंदर हरियाली बढ़ा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: कांटा रहित खेजड़ी ‘थार शोभा’ बनी किसानों की पसंद
लोगों को जहाँ भी अपने घरों में जगह मिल रही हैं वहीं पौधे लगा रहे हैं। नर्सरी संचालकों के मुताबिक, जीजी प्लांट, रबर प्लांट, स्नेक प्लांट, ऐरेका पाम, डाइफेनबैचिया, एंथुरियम और तुलसी जैसे पौधे सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। ये पौधे प्रदूषण से बचाव के अलावा घर के अंदर ऑक्सीजन का स्तर भी बढ़ाते हैं।
एक नर्सरी संचालक ने बताया, “इस बार इनडोर पौधों की मांग बहुत बढ़ गई है। खासतौर पर डाइफेनबैचिया और ऐरेका पाम जैसे पौधे तेजी से बिक रहे हैं। लोग इन्हें घर की सुंदरता और स्वास्थ्य दोनों के लिए खरीद रहे हैं।”
इन इंडोर पौधों से प्रदूषण के बचाव होने के अलावा लोगों का स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ी है। घरों में हरियाली का यह नया ट्रेंड लोगों को खूब पसंद आ रहा है।