बागवानी की आधुनिक तकनीकों एवं नए किस्मों के पौधों की छात्रों को दी गयी जानकारी
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर मंडल के दूर दराज मुनीष बाह़ली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने दत्तनगर के समीप उद्यान विभाग के पौधेशाला का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को पौधारोपन एवं बागवानी के बारे में जानकारी दी गयी। दुर्गम क्षेत्र के छात्रों को पौधशाला भ्रमण कराने का उदेश्य उन में शिक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय परिस्थिति के हिसाब से बागवानी के गुण भी सिखाने का प्रयास किया ताकि बागवानी के आधुनिक तकनीकों एवं पौधों की नई किस्मों की बारीकी से छात्रों को जानकारी हो।
Read More: हिमाचल को मिला 100.42 करोड़ रुपये से तैयार फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट, CM सुक्खू ने किया लोकार्पण
ऐसे में गांव में बसा किसान भी विदेशी आयातित एवं आधुनिक किस्म को तैयार कर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंडी में अपने को स्थापित करने में सक्षम हो सके। गांव के किसान समृद्धि एवं सशक्त बना सके। इस दौरान उद्यान विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को बागवानी के तकनीकों से अवगत कराया। अधिकारियों ने बागवानी तकनीकों का इस्तेमाल गांव जाकर अपने घर एवं पड़ोसियों को भी बताने के लिए छात्रों को कहा।
रामपुर के उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर प्रवीण मेहता ने बताया कि मुनीष बाह़ली से स्कूली छात्र उनके दत्त नगर पौधशाला में आए थे। यहां छात्रों को बताया गया कि किस तरह से आधुनिक एवं नवीनतम किस्मों के पौधों को तैयार किया जाता है। पौधों का किस तरह से रखरखाव किया जाता है, यह सब जानकारियां छात्रों को दी गई।
Read More: दिल्ली के कई इलाकों की हवा बेहद खराब , पूरे एनसीआर में ठंड की रफ्तार तेज
उद्यान विकास अधिकारी डॉक्टर प्रवीण मेहता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न किस्म के पौधों का वितरण किया जा रहा है, जुससे ग्रामीणों तक आधुनिक बागवानी की जानकारी पहुंच सके। वहीं शिक्षक सुभाष चंद्र ने बताया वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुनीष बाहली के छात्रों को आज हम उद्यान विभाग के दत्त नगर स्थित पौध शाला में लाया गया। यहां पर छात्रों को बागवानी से संबंधित जानकारी दी गयी।छात्रों ने बताया कि यहां उद्यान विभाग के पौधशाला में आकर अलग-अलग प्रकार के पौधे देखते और समझने को मिला और कई प्रकार की विधियों से पौधे तैयार करने की जानकारी ली।