अमेठी में एकीकृत बागवानी मिशन का आप भी उठा सकते है लाभ
अमेठी : बागवानी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. उद्यान विभाग फल, फूल और सब्जियों की बागवानी के लिए 40 प्रतिशत अनुदान पर कर्ज दे रहा है. इच्छुक लोग जल्दी से जल्दी विभाग में आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि यह योजना ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर है. अमेठी में उद्यान विभाग ने आम, अमरूद और केले की खेती के लिए लक्ष्य तय किए हैं. इसके अलावा टमाटर, पत्ता गोभी, कद्दू, मिर्च और आलू जैसी सब्जियों की खेती के लिए भी लक्ष्य दिए गए हैं. फूलों की खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.
कैसे करें आवेदन
सहायक उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि इच्छुक किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और मोबाइल नंबर के साथ विभाग में आकर या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन और पंजीकरण पूरी तरह से निशुल्क है. जांच के बाद योग्य किसानों को लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना से किसानों को फायदा होगा और वे फल, फूल और सब्जियों की खेती कर उन्नति कर सकेंगे.