जींद हॉर्टिकल्चर विभाग इस वर्ष 209 हेक्टेयर में बाग लगाएगा

जींद: हॉर्टिकल्चर विभाग ज़िले के किसानों को बागवानी की फसलों के प्रति जागरूक करने के लिए  युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। इस साल विभाग को 209 हेक्टेयर में बाग लगाने का लक्ष्य मिला है, विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को orchard farming के फायदे बता रहे हैं। इसके साथ ही, पहले से लगाए गए बागों का निरीक्षण कर किसानों को पेड़ों को सवस्थ रखने के लिए  जानकारी दी जा रही है, ताकि बागों की देखभाल बेहतर तरीके से की जा सके।

इसे भी पढ़ें: आंवले की बागवानी: किसानों के लिए अतिरिक्त आय का बेहतरीन स्रोत

इस साल विभाग 100 हेक्टेयर में अमरूद, 84 हेक्टेयर में साइट्रस फ्रूट्स, 4 हेक्टेयर में बेर, 4 हेक्टेयर में आंवला, 2 हेक्टेयर में चीकू और 15 हेक्टेयर में आड़ू के बाग लगाएगा। किसान अपने आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं जबकि अनुदान “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा। बागवानी विभाग ने किसानों के लिए अनुदान का प्रावधान भी रखा है, जिसमें साइट्रस फ्रूट्स के लिए प्रति हेक्टेयर 32,500 रुपये और अमरूद या अन्य फलों के बाग के लिए प्रति हेक्टेयर 43,000 रुपये दिए जाएंगे।

विभाग के अधिकारी लगातार विभिन्न खंडों में जाकर किसानों को यह समझा रहे हैं कि परंपरागत फसलों के मुकाबले बागवानी से अधिक लाभ मिल सकता है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी । विभाग का उद्देश्य किसानों को orchard farming की ओर प्रोत्साहित करना है ताकि वे कम जमीन में अधिक मुनाफा कमा सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।