गुलाब के पौधे की जड़ में मिलाएं यह चीज, फूलों से भरा रहेगा आपका गार्डन
नई दिल्ली। गुलाब का पौधा अगर आपके गार्डन में लगा हुआ है, तो आप जानते होंगे कि इसकी खूबसूरती बेमिसाल होती हैं। गार्डन में अगर देशी गुलाब के पौधे हैं, तो आपके आसपास सुगंध देते रहेगा । आज आपको बताने वाले है कि किस तरह से आप गुलाब के पौधों को बेहतर बना सकते हैं। गुलाब के पौधे की खासियत यह होती है कि अगर इसे ठीक तरह से मेंटेन किया जाए, तो इसकी ग्रोथ जल्द होती है।
गुलाब के पौधे में लगाए चूने का लेप
आपने देखा होगा कि पौधों में कई बार फंगस लग जाती है। ऐसे ही गुलाब के पौधों को कीड़ों से भी बचाना होता है। ऐसे समय में चूना बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। ऐसे मामले में आपको पौधे के तने में चूने और पानी का लेप लगाना है। इससे पौधा मौसम की मार से भी बचा रहता है और फंगस और कीड़ों से भी।
गुलाब के पौधे की ग्रोथ के लिए क्या करें?
गुलाब के पौधे की ग्रोथ नहीं हो पा रही है तो आप सही समय पर हार्ड प्रून करें। इसकी प्रूनिंग करने का सही समय होता है अक्टूबर के आखिर में और फरवरी के आखिर में। हार्ड प्रूनिंग तभी करें जब पौधा पुराना हो गया हो। हार्ड प्रूनिंग के लिए आप तने को छोड़कर बाकी सभी ब्रांच को काट दें। जिसके बाद पौधा दोबारा ग्रोथ करेगा।अगर गुलाब का पौधा पुराना नहीं है, तो आप हार्ड प्रूनिंग ना करें, हल्का प्रूनिंग करें जो 1 साल में कभी भी की जा सकती है। आपको ऊपर की ब्रांचेज को बस थोड़ा सा ट्रिम करना है।
मिट्टी में डालें गोबर खाद
महीने में कम से कम दो बार अपने पौधों को गोबर खाद जरूर दें। वहीं गुलाब के पौधों को कैल्शियम की जरूरत होती है, ऐसे में अगर आपके घर में अगर अंडे खाए जाते हों तो आप इनके छिलकों को फेंके नहीं, बल्कि इनको तोड़ कर गुलाब के पौधों वाले गमले की मिट्टी या जमीन में मिला दें।
Read More: किन्नू लगाकर मोटी कमाई कर रहे हैं किसान, परंपरागत खेती छोड़ लगा रहे हैं बागवानी
समय पर करें सफाई
अपने पौधों की मिट्टी के आस पास उगने वाली खरपतवार को समय समय पर साफ करते रहें। वहीं इसकी मिट्टी की भी निराई-गुड़ाई जरूर करते रहें यह गुलाब के पौधों के विकास के लिए बेहद जरूरी है।
जैविक खाद का प्रयोग करे
जैविक खाद में पोटेशियम, सल्फर, फास्फोरस, जैसे पोषण तत्व पाए जाते हैं, जो गुलाब के पौधे को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। सरसों के बीजों से तेल निकालने के बाद उन बीजों से मस्टर्ड केक फर्टिलाइजर को बनाया जाता है। इस फर्टिलाइजर को पौधों के जड़ में देना अच्छा होता है।
कम्पोस्ट गुलाब के लिए सबसे अच्छा उर्वरक
कम्पोस्ट गुलाब के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है, जिसका निर्माण घर से निकलने वाली सब्जियों, फलों के छिलके तथा फूलों आदि को गोबर से बनता है। कम्पोस्ट खाद में गुलाब के पौधे के लिए सभी आवश्यक पोषण तत्व जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस व सल्फर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। फास्फोरस से गुलाब के पौधों की जड़ों तथा फूलों की ग्रोथ अच्छे से होती है। आप महीने में एक बार गुलाब के पौधे की जड़ों में मुट्ठी भर कम्पोस्ट खाद डाल सकते हैं।