सर्दियों में अपने गार्डन की देखभाल करने का जानें बेहतर टिप्स
नई दिल्ली। ठंड के दिनों में पौधों का विकास कम होता है, जिससे पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। अगर ठीक ढंग से पौधे की देखभाल नहीं कि जाएगी तो पौधे की ग्रोथ रुक जाएगी। जिसके कारण पत्ते सूखने लगेंगे। आपको बता दें कि ठंड का मौसम एक ऐसा समय होता है, जब ताममान बिल्कुल ही कम हो जाता है। अगर लंबे समय तक तापमान कम रहा तो पौधों का बढ़ना भी बंद जो जाएगा। इस लिए सबसे बड़ी जरूरत होती है कि पोधे के आसपास तापमान को समान्य बनाना चाहिए। ताकी पौधे के विकास में मदद मिले सके। इसलिए आपके गार्डन में सब्जियों औऱ फूल के पौधे ज्यादा हो और आप उनके विकास चाहते हैं तो आपको हमेशा दिए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
पौधों को धूप में लगाए
जिस प्रकार से मनुष्य के लिए भोजन और पानी महत्वपूर्ण है, ठीक उसी तरह से पौधे के विकास के लिए सूर्य की प्रकाश की जरूरत होती है। इसलिए सबसे जरूरी है कि पौधें को हमेशा वैसे स्थान पर लगाएं जहां उन्हें धूप मिल सके। पौधों की पत्ती और फूलों को हमेशा खिला-खिला रखने में धूप बहुत मदद करती है। धूप एक तरह से पौधे का खाना है, अगर आप इसे धूप में रखेंगे तो आपके पौधे का जल्द विकास होगा।
ठंड़ के मौसम में पानी कम डालें
जितना जरूरी पानी इंसान के लिए होता है, उतना ही जरूरी पेड़ पौधों के लिए भी होता है। पौधों की ग्रोथ करने के लिए हमेशा पानी कम डालना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में ओस ज्यादा पड़ती है और मिट्टी पहले से ही गीली होती है। इसलिए कम पानी डालना बेहद जरूरी है। तो आपका गार्डनिंग करने का सपना जल्द पूरा हो सकता है।
पोषक तत्व का रखें ध्यान
गार्डन लगाने समय हमेशा ध्यान रखना होगा की आपके पौधे के लिए मिट्टी उपयुक्त है या नहीं। पौधों का विकास मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्व पर निर्भर करती है। पौधों के साथ मिट्टी की देखभाल भी समय-समय पर होनी चाहिए। अगर मिट्टी में किसी भी पोषक तत्व की कमी होती है, तो उसमें उर्वरकों को मिलाने की आवश्यकता है। इसके अलावा, पौधों को सभी पोषक तत्व मैग्नीशियम-सल्फेट नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर भरपूर मात्रा में मिलने चाहिए, जो पौधे को तेजी को बढ़ाने में मदद करते है।
पौधों में हमेशा डालें खाद
ठंड़ के मौसम में पेड़ पौधों को ज्यादा मैग्नीशियम की जरूरत होती है। इसके लिए पौधे के जड़ में हमेशा खाद डालना चाहिए। खाद एक जरूरी तत्व है। यह मिट्टी को पोषक तत्व और पौधों को विकास में सहायक होगा।