लूणकरणसर ब्लॉक हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर के लिए चयनित

बीकानेर: बीकानेर के लूणकरणसर ब्लॉक को हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर के लिए चयनित किया गया है। यह क्षेत्र मिट्टी और पानी की बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जाना जाता है, जो उद्यानिकी फसलों के लिए आदर्श है। इसे देखते हुए 2024-25 के बजट में यहां हाई-टेक हार्टिकल्चर मॉडल क्लस्टर विकसित करने की घोषणा की गई है, ताकि आने वाले समय में हॉर्टिकल्चर फसलों की पैदावार को बढ़ाया जा सके।

इस योजना का उद्देश्य उद्यानिकी फसलों में उच्च तकनीकी को बढ़ावा देना है, जिससे अन्य कृषकों के लिए यह एक आदर्श बन सके। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक दया शंकर ने बताया कि इस क्लस्टर के तहत कृषकों को ग्रीनहाउस, पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस, ड्रिप और स्प्रिंकलर जैसी आधुनिक तकनीकों के लिए अनुदान और प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जैविक खेती के साथ गेंदे की खेती से किसानों को मुनाफा

मुख्यमंत्री बजट घोषणा कार्यक्रम के तहत लूणकरणसर ब्लॉक का चयन किया गया है, और इस क्लस्टर में 30 कृषकों का चयन किया जाएगा। यदि इच्छुक कृषकों की संख्या 30 से अधिक होती है, तो चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयनित कृषकों को ग्रीनहाउस और शेडनेट हाउस के साथ अन्य तकनीकी घटकों को अपनाने पर अनुदान मिलेगा।

इस योजना में महिला और छोटे कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, राष्ट्रीय बागवानी मिशन के दिशा-निर्देशों के तहत लूणकरणसर क्लस्टर में दो प्रशिक्षण भी आयोजित किए जाएंगे।