इंजीनियर की नौकरी छोड़ की विभिन्य प्रकार के फूलों की खेती
नई दिल्ली। कहते हैं ना कि लोगों को कुछ नया करने की सपना हो तो असाधरण काम को भी साधारण बनाया जा सकता है। तेलंगाना के रहने वाले एक इंजीनियर पति-पत्नी ने कृषि बागवानी के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। वे इस खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं। बता दें कि तेलंगाना के करीमनगर जिले के जंगपल्ली गांव के रहने वाले श्रीकांत रेड्डी और अनुषा रेड्डी को वैकल्पिक फसल खेती में उनके योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल किसान के रूप में मान्यता मिली है।
श्रीकांत रेड्डी विज्ञान विषय में ग्रेजुएशन तक पढ़ाई किए हैं। उनकी पत्नी अनुषा एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं। वो हैदराबाद में सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करती थी। कोरोना महामारी के दौरान उनकी नौकरी छुट गयी। फीर पति और पत्नी ने मिलकर पांच एकड़ खेत में आधुनिक तरीकों से खेती करने के लिए सोचा। दोनों ने मिलकर गुलाब, गेंदा, गुलदाउदी, सूरजमुखी और लिली सहित फूलों की खेती करना शुरू कर दी। दोनों ने मिलकर गुलाब, गुलदाउदी और गेंदा के फूलों की कटाई के लिए मल्चिंग विधि अपनाई और ड्रिप सिंचाई प्रणाली के माध्यम से फसलों को पानी उपलब्ध कराया। रेड्डी दंपति आसपास के किसानों को सुझाव देते हैं कि इस प्रकार की खेती से बेहतर कमाई की जा सकती है।