नई दिल्ली। गुड़हल के पौधे को गार्डन और गमले में लगाना सभी लोगों को पसंद है। गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हो या पूजा- अर्चना में प्रयोग किए जाने के लिए गुड़हल का फूल उपयोग में आता है।
आपको बता दें कि गुड़हल का फूल पूजा-पाठ के अलावा बालों की समस्या को ठीक करने के लिए प्रयोग किया जाता है। आयुर्वेद में बताया गया है कि गुड़हल का फूल ही नहीं इसके पत्ते भी उपयोगी हैं। ठंड़ का मौसम चल रहा है। इस मौसम में पौधे सूखने लगते है।
हम और आप ठंड़ के दिनों में गर्म कपड़ो को पहनकर अपने आप को ढंक सकते हैं लेकिन पेड़ पौधेअपनी समस्या किसी से नहीं कहते वे सूखने लगते हैं।
बढ़ती ठंड में गुड़हल की कलियां खिलना बहुत कम हो जाती हैं, साथ ही पत्ते भी सूखने लगते हैं। कलियों का कम खिलना और पत्ते को झड़ना पौधे के विकास को रोकती है। ऐसे में यदि आपके घर के आस-पास के गार्डन में गुड़हल के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं या पत्ते झड़ रहे हैं तो आज हम आपको एक घोल बनाने की विधि बताएंगे, जिससे गुड़हल के पौधे में खूब सारे फूल खिलेंगे और पौधे जल्द से जल्द विकास करेंगे।
गुड़हल के पौधे के लिए घोल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री