Anushka Jaiswal, a young farmer from Lucknow district, chose the path of farming instead of working after studies. Today,

सब्जी की खेती से लाखों कमा रही है लखनऊ की बेटी

नई दिल्ली। कहते हैं कि अगर कुछ करने की चाहत हो तो, असाधरण काम को भी  साधारण बनाया जा सकता है। इसी तरह अब उत्तर प्रदेश की महिलाएं खेती के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही हैं, चाहे वह कृषि हो या बागवानी। आज नर्सरी टुडे एक ऐसी  ही महिला की कर्मठता को आपके समक्ष लेकर आया है, जो सब्जी की खेती कर लाखों रुपये कमा रही हैं।

एक महीने में दो लाख की कमाई

लखनऊ जिले की युवा किसान अनुष्का जायसवाल ने पढ़ाई-लिखाई के बाद नौकरी करने के बजाय खेती का रास्ता चुना। आज इसके माध्यम से महीने में दो लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। इसके साथ ही अनुष्का जायसवाल 20 लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रही है।

सरकार से मिलती है सहायता 

अनुष्का जायसवाल ने वर्ष 2021 में लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में स्थित सिसेंडी गांव की रहने वाली है। इन्होंने  एक एकड़ खेत लीज पर लेकर खेती की शुरुआत की थी। उनकी पढ़ाई-लिखाई  दिल्ली  विश्वविधालय के  द हिंदू कॉलेज  से हुई है। पढ़ने के बाद उन्होंने कृषि और बागवानी करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है और अब वे एक एकड़ के अलावा और छह  एकड़ जमीन लेकर सब्जी की खेती का विस्तार कर रही हैं। वह शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, फूल गोभी के साथ ही तमाम सब्जियों की खेती करती हैं।