मध्य प्रदेश सरकार नर्सरी शुरूआत के लिए देगी प्रोत्साहन राशि
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 29 फरवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। प्रदेश के सभी जिलों में एग्रोफॉरेस्ट्री योजना के तहत नर्सरी विकास, हाईटैक नर्सरी, वृहद नर्सरी आदि के शुरूआत के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा। जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से यह प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
मध्य प्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सतह किसानों, नर्सरी से जुड़े लोग, सरकारी और गौर सरकारी संस्था के लोगों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्थाएं अपने प्रस्ताव 29 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन विभाग के वेबसाइट www.mpkrishi.mp.gov.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
इस योजना से मध्य प्रदेश में बागवानी के क्षेत्र में विकास होगा और फलों की उत्पादन में वृद्धि होगी। सरकार की इस योजना से नर्सरी विकास तथा अन्य बागवानी गतिविधियों के लिए सहायता उपलब्ध होगी।
क्या है राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
वर्ष 2007 में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के माध्यम से कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के समग्र विकास सुनिश्चित किया जाता है। जिसके लिए राज्यों को अपने अनुसार अपनी कृषि और संबंधित क्षेत्र की विकास गतिविधियों में चुनने की अनुमति प्रदान की जाती है।