The All India Medicinal and Herbal Plant Research Project of Maharana Pratap University of Agriculture and Technology, Udaipur has received the best award at the national level.

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

नई दिल्ली। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौध अनुसंधान परियोजना को राष्ट्रीय स्तर पर क्षेष्ठ पुरस्कार मिला है। विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र के निर्देशक डॉ. अरविन्द वर्मा के अनुसार अखिल भारतीय औषधीय एवं संगधीय पौधों पर अनुसंधान करने के लिए 26 केंद्र स्थापित है। इस सस्थान को नई अनुसंधान तकनीकों, नए रिसर्च, किसानों को प्रशिक्षण देना एवं तकनीक को किसानों तक पहुंचाने के लिए यह अवार्ड दिया गया है।

बता दें कि यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या में आयोजित सेमिनार में दी गई। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. अमित दाधीच,  डॉ. एम. के. कौशिक, डॉ. आर. एन. बुनकर एवं डॉ. दीपक राजपुरोहित को सम्मान दिया गया। बता दें कि महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर 1999 से औषधीय एवं संगधीय पौधों पर अनुसंधान कर रहा है।

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर शहर में स्थित है। राजस्थान सरकार ने 1 नवंबर 1999 को राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय , बीकानेर को विभाजित करके इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। विश्वविद्यालय में कृषि अनुसंधान स्टेशन, कृषि अनुसंधान उप स्टेशन, पशुधन अनुसंधान स्टेशन, शुष्क भूमि खेती अनुसंधान स्टेशन और कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित हैं।