घर पर बनाएं कोकोपीट और उगाएं फल-सब्जियां
नई दिल्ली। आजकल शहरों में रहने वाले लोग अपनी बालकनी या घर की छतों पर गार्डनिंग और प्लांटेशन कर रहे हैं। गार्डनिंग के शौकीन और जानकार लोग अधिकतर कोकोपीट पाउडर के बारे में जागरूक होते हैं और पौधों की मिट्टी में जरूर इस्तेमाल करते हैं। कोकोपीट पौधों के लिए एक तरह के फाइबर पाउडर का काम करता है, जो सूखे नारियल के छिलकों से तैयार किया जाता है।
कोकोपीट पाउडर बनाने की विधि
कोकोपीट पाउडर बनाने के लिए आपको सूखे हुए नारियल के ऊपरी भाग की जरूरत होती है। नारियल के छिलकों को नारियल से अलग करने के बाद किसी कंटेनर में पानी और मिट्टी भरकर रख दें। मिट्टी और पानी डालने के बाद उसी कंटेनर में छिलकों को भी डाल दें और कुछ समय के लिए स्टोर करके रख लें। मिट्टी और पानी को नारियल के छिलकों में 30 दिनों तक स्टोर करके रखें। कुछ दिनों बाद नारियल के छिलकों को मिट्टी और पानी से अलग करके अच्छी तेज धूप में सूखा लें और मिट्टी पानी के घोल को भी पेड़ पौधों में डाल दें। नारियल के छिलकों को धूप में सुखाने के बाद उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर ग्राइंडर या मिक्सर की मदद से पीसकर पाउडर बना लें और इसे अगले एक साल तक स्टोर कर सकते हैं।