Farmers can earn profit by cultivating roses.

मानसून आने से पहले गुलाब की खेती का बनाए प्लान

नई दिल्ली। धान, गेहूं की खेती कर-कर के उब गए हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है। परंपरागत फसलों के अलावा किसान गुलाब के फूल की खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं। इस फूल की बात ही कुछ अलग होती है, जानकारों की मानें तो इस फूल का रस गन्ने के रस से भी कई गुना मीठा होता है।बाजार में इसकी काफी मांग है. ये फूल सजावट के काम भी आता है। मानसून के आगमन आते ही गुलाब लगाया जाता है। 15 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान गुलाब की खेती आदर्श माना जाता है। गुलाब के पौधों के विकास के चरण में उसे 5 से 4 घंटे अच्छी धूप मिलनी चाहिए। गुलाब की खेती के लिए मिट्टी की पीएच मान 6 से 7.5 के बीच की होना चाहिए।

गुलाब के फूल से साज-सजावट के साथ ही सौंदर्य उत्पाद एवं कई दवाओं के निर्माण में उपयोग में लाया जाता है। इसीलिए बाजारों में इसकी मांग अधिक रहती है। गुलाब के पौधे को एक बार लगाने पर 4 से 5 वर्ष तक फूलों की अच्छी पैदावार होती है। गुलाब के पौधे को मानसून आने पर लगाया जाता है। जिसके बाद सितंबर अक्टूबर में पौधे में फूल आने शुरू हो जाते हैं। गुलाब की इन पांच उन्नत किस्म की प्रजातियां हाइब्रिड टी, छोटा गुलाब, फ्लोरिबंडा गुलाब, अल्बा गुलाब ,क्लाइंबिंग गुलाब है जिसकी खेती के बाद बेहतर मुनाफा कमाया जा सकता हैं।