मांगेआना एक्सपो 2025: बागवानी में नई तकनीकों से रूबरू हुए किसान
सिरसा: मांगेआना में हाल ही में दो दिवसीय फल एक्सपो 2025 आयोजित किया गया। इस दौरान किसानों को बागवानी के नए तरीकों से अवगत कराया गया। एक्सपर्ट ने किसानों यह भी बताया कि हॉर्टिकल्चर क्रॉप्स जैसे अनार, अमरूद, खजूर, जैतून, आडू, नाशपाति के पैदावार में कैसे बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। किसानों को नई तकनीकों को अपनाने पर भी ज़ोर दिया गया ताकि उत्पादन में गुणवत्ता के साथ-साथ फसलों के पैदावार में भी तेज़ी लाया जा सके, इससे किसानों के आय में भी विर्धि होगी।
इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने पंजीकरण भी करवाया और प्रदर्शित प्लांट और स्टाल का भी निरिक्षण किया। समारोह के दौरान किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए जिला सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया।
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के किसान गेंदे की नई वैरायटी से करेंगें बम्पर कमाई
शर्मा ने इस अवसर पर केंद्र पर संचालित किये जा रहे उच्च हरित गृह का भी निरीक्षण किया और उत्पादित हाइब्रिड सब्जियों को किसानों के आय बढ़ाने के लिए लाभकारी बताया आगे उन्होंने ने कहा के यह एक महत्वपूर्ण कदम है किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए। उन्होंने सभी किसानों से आह्वान किया कि वे नवीन तकनीकों को अपनाकर बागवानी को अधिक उत्पादक और लाभकारी बनाएं।
हॉर्टिकल्चर एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर वैज्ञानिक तकनीक से खेती की जाए तो पैदावार के साथ साथ आमदनी में भी कई गुना इज़ाफ़ा किया जा सकता है। तकनीकी सत्र के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और प्रगतिशील किसानों के बीच कुछ महत्वपूर्ण बातें हुई, जिससे किसानों को कई नयी तकनीक के बारे में भी पता चला। इस अवसर पर उद्यान अधीक्षक डॉ. सत्यबीर शर्मा, विशेषज्ञ डॉ. रमेश कुमार, उद्यान अधीक्षक डॉ. शिवानी, विशेषज्ञ डॉ. रिंकू ने किसानों को उन्नत बीज और उसके इस्तेमाल के बारे में अहम् जानकारी भी दिया।