बागवानी केंद्रों में पहुंची दवाइयां
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बागवानों के लिए राहत भरी खबर है। बागवानी विभाग के उद्यान प्रसार केंद्रों में स्प्रे दवाइयों की खेप पहुंच गई है। मंगलवार को कुल्लू कार्यालय से एक गाड़ी में बागवानों दवाइयों को विभिन्न केंद्रों में भेजा गया। जिन केंद्रों में दवाइयां पहुंच चुकी हैं, वहां पर विभाग ने वितरण शुरू कर दिया है। बागवानों को बाजार से कम दामों पर ये दवाइयां मिलेंगी। इसके लिए बागवानों को विभाग के उद्यान प्रसार केंद्र में जाना होगा। केंद्र में बागवानों को बागवानी विभाग की ओर से दिया गया उद्यान कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद उन्हें संबंधित केंद्र से दवाइयां मिलेंगी। कुल्लू जिले में फ्लावरिंग शुरू होने के साथ ही बागवानी सीजन की भी शुरुआत हो गई है। फलों की सेटिंग से लेकर फल निकालने तक विभिन्न चरणों में बागवानों को अपने बगीचों में छिड़काव करना पड़ता है। ऐसे में दवाइयां मिलने से बागवानों को काफी राहत मिलेगी। पिछले दिनों बंजार क्षेत्र के उद्यान प्रसार केंद्र में स्प्रे दवाइयां न मिलने की बात सामने आई थी। दूसरी ओर विभाग की ओर से दवाइयों पर 20 से 50 फीसदी तक सब्सिडी भी दी जा रही है। बागवानों को ये दवाइयां सब्सिडी पर मुहैया करवाई जाएंगी।