कृषि बागवानी में नई तकनीक अपनाने की जरूरत विषय पर बैठक

    21-Mar-2024
Total Views |

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी में कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर में कल बुधवार को जिले के वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजीत की गई। इस बैठक में कृषि वैज्ञानिक के अलावा प्रगतिशील किसान और समिति के आमंत्रित सदस्य शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. डीके वत्सा  ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. डीके वत्सा ने कहा कि जनसंख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण प्रति व्यक्ति औसत खेती और खेत का आकार निरंतर कम होता जा रहा है। घटती जमीन के कारण किसानों को लाभकारी बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाने की जरूरत है। कृषि और बागवानी के समग्र विकास के लिए सभी विभागों में सामंजस्य बेहद जरूरी है। कृषि से जुड़े सभी विभागों को किसान हित के लिए अपने-अपने कार्यक्रम एक-दूसरे से साझा करने चाहिए।

कुलपति ने आगे कहा कि हम हिमाचल प्रदेश में युवाओं को खेती से जोड़ने के लिए लागातार प्रयास कर रहे है।  नई तकनीकों जैसे ड्रोन प्रौद्योगिकी, मशरूम उत्पादन, हाइड्रोपोनिक्स, वैल्यू एडिशन आदि को विशेष रूप से प्रचलित करने का आग्रह किया, ताकि आज का युवा खेती को व्यवसाय के तौर पर अपनाकर रोजगारन्मुख बन सके।