पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ी हैं इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन (आईएनए) की यादें
आज देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब की 8वीं पुण्यतिथि है। देश में उनकी ख्याति ‘मिसाइल मैन’ के रूप में है। यह उनका विशाल व्यक्तित्व ही था कि 2002 में उन्हें सत्तारूढ भाजपा व विपक्षी कांग्रेस दोनों के समर्थन से देश का राष्ट्रपति चुना गया था। उनके विचार हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे और आगे भी रहेंगे।
ये मेरा सौभाग्य है कि 2002 से 2007 तक मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला। वह क्षण मेरे लिए अविस्मरणीय है जब डॉ. कलाम साहब ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में ‘मौलश्री’ का पौधरोपण कराया था। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं भी उस टीम में था। डॉ. कलाम साहब के सानिध्य में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका मुझ पर विशेष स्नेह रहा। इसके लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूँगा।
डॉ. कलाम साहब साधारण, मगर करिश्माई व्यक्तित्व के धनी थे। मुझे उम्मीद है उनके सबक ‘इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन’ को बेहतर कार्य करने को प्रेरित करते रहेंगे। वह सदैव हमारी यादों में जिंदा रहेंगे। उनकी पुण्यतिथि पर आज हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं।
वाईपी सिंह
अध्यक्ष, इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन
संपादक, नर्सरी टुडे