मियां जकी आम और आगारुड की खेती बनी आकर्षण का केंद्र

कटिहार: बिहार के कटिहार जिला में स्तिथ खेरिया पंचायत के किसान प्रशांत कुमार चौधरी की बागवानी का हाल ही में एसडीएम आलोक चंद्र चौधरी ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने बागवानी में लगे फसलों और उनकी गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया। किसान प्रशांत चौधरी ने एसडीएम को अपनी बागवानी की खासियतें विस्तार से बताईं। उनकी बागवानी में ढाई लाख रुपये किलो बिकने वाला मियां जकी आम और तीन लाख रुपये किलो तक बिकने वाली आगारुड की लकड़ी शामिल है, जिसका उपयोग परफ्यूम बनाने में किया जाता है। इसके अलावा, उन्होंने चंदन के पौधों और उनकी उपयोगिता के बारे में भी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: शिमला मिर्च में बैक्टीरियल विल्ट रोग किसानों के लिए चुनौती

प्रशांत चौधरी ने बताया कि उनके बागवानी में 10 एकड़ में लगभग 1200 नींबू के पौधे लगे हैं। उन्होंने बताया कि बाजार में नींबू बेचने की कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि सीमांचल और कोसी के व्यापारी खुद आकर नींबू खरीद लेते हैं। उचित बाजार होने के कारण प्रशांत को अपने फल बेचने में कोई परेशानी नहीं हो रही है, बल्कि  उन्हें इसका उचित मूल्य भी मिल रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी बागवानी में लगे सेब, नाशपाती, काली मिर्च, काली हल्दी, कॉफी, मौसमी, अमरूद, पपीता, ओल और थाईलैंड लीची जैसे फसलों को भी दिखाया। एसडीएम ने प्रशांत चौधरी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की बागवानी अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बन सकती है। इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।