‘मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें’, दिल्ली का नया 21-पॉइंट विंटर एक्शन प्लान
नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को “विंटर एक्शन प्लान” का ऐलान किया, जिसका मकसद राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को काम करना है। इस साल की थीम है ‘मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें’। पिछले साल 14- पॉइंट ‘विंटर एक्शन प्लान’ बनाया गया था, लेकिन इस बार सरकार ने 21- पॉइंट प्लान तैयार किया है ताकि प्रदूषण को हर हाल में काबू में रखा जा सके ।
गोपाल राय ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच कृत्रिम बारिश की अनुमति मांगी है, क्योंकि दीवाली के बाद और पराली जलाने के कारण उस दौरान प्रदूषण का स्तर दिल्ली में बहुत अधिक बढ़ने की संभावना होती है।
राय ने कहा कि 2016 से 2023 के बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण में 34.6% की कमी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार सालों में दिल्ली में दो करोड़ पेड़ लगाए गए हैं, जिससे प्रदूषण कम कम हुई है।
इसे भी पढ़े: कलेक्ट्रेट भवन निर्माण के लिए उद्यानिकी कार्यालय का सर्वे करने पर विरोध
मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदूषण हॉटस्पॉट की रियल-टाइम निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। 86 सदस्यों वाली एक विशेष टास्क फोर्स बनाई गई है, जिसमें पर्यावरण मंत्रालय, परिवहन मंत्रालय, दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी शामिल हैं, जो प्रदूषण की निगरानी करेंगे।
7 अक्टूबर से एक एंटी-डस्ट अभियान शुरू किया जाएगा ताकि धूल प्रदूषण को कम किया जा सके। सर्दियों के दौरान दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 85 मशीन स्वीपर्स और 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात किए जाएंगे।
इसके अलावा, वाहनों के प्रदूषण प्रमाणपत्रों की जांच के लिए कई टीमें बनाई जाएंगी। प्रदूषण से निपटने के लिए एक ग्रीन वार रूम भी स्थापित किया जाएगा।