उत्तराखंड के युवक ने बनाया गाड़ी को फूलों की दुकान

नैनीताल: मेहनती आदमी हर नामुमकिन को मुमकिन कर देता है।  नैनीताल के एक युवा ने स्वरोजगार के नए तरीके अपनाकर सभी को अचंभित कर दिया है। मनिक नाम के युवक ने नैनीताल से लगभग 13 किलोमीटर दूर निंगलाट गांव में अपनी मेहनत से एक अनोखा स्वरोजगार खड़ा किया है। अपनी गाड़ी को उन्होंने फूलों की दुकान में बदल दिया है, जो अब धीरे-धीर “फूलों वाली गाड़ी” के नाम से मशहूर हो गया है। इतना ही नहीं  मनिक ने अपने घर पर एक नर्सरी तैयार की है, जहां कई  प्रजातियों के फूलों उगाए जा रहे हैं। लोग इन फूलों को नर्सरी से  नहीं बल्कि युवक के गाडी से खरीद रहे हैं। जिस कारण उनकी  गाड़ी का नाम “फ्लावर फ्रूट वैन” पड़ गया है।

मनिक ने बताया कि उनकी नर्सरी में 8-10 प्रकार के पहाड़ी फूलों की वैरायटी उपलब्ध है। इनमें बेगोनिया की 200 से 300 प्रजातियां, हाइड्रेंजिया की 13-14 किस्में और फ्यूशिया जैसे अन्य फूल शामिल हैं। इसके अलावा, उनके पास कीवी के पौधे भी हैं, जिन्हें वह कई सालों से अपनी नर्सरी में तैयार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बंपर कमाई के लिए जनवरी-फरवरी में करें 5 फलों की खेती

कीवी के पौधे उन्हें सरकारी योजना के तहत मिले थे, जो बिना ज्यादा देखभाल के पहाड़ों पर आसानी से उगाया जाता है।  कीवी के पौधे स्थानीय किसान उनके पास खरीदने के लिए आते हैं। इस अनोखे तरीके से मनिक अच्छी कमाई कर रहे हैं, और सड़क पर अतिक्रमण से भी बच रहे हैं । हर दिन वह सुबह अपनी गाड़ी पर फूलों की दुकान लगाते हैं और शाम को घर वापस लौट जाते हैं।

मनिक की मेहनत युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा बन गया है और यह दर्शाता है की मेहनत और लगन  से सब कुछ मुमकिन है। लोकल लोगों के लिए मनिक रोल मॉडल बन गए हैं।