साइन टूरिज्म में दिखी प्रकृति प्रेम, बागवानी और कला का अद्भुत संगम
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आयोजित “साइन टूरिज्म” कार्यक्रम के दौरान प्रकृति प्रेम, बागवानी और कला के अलावा बहुत कुछ देखने को मिला। इस इवेंट में देशभर के कलाकारों और बागवानी विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और अपनी क्रिएटिविटी का प्रदर्शन भी किया। यह अनूठा कार्यक्रम विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों, उद्यान सज्जा और पारंपरिक हस्तशिल्पों का एक रंगारंग मंच बना। यहाँ पर बोनसाई, फूलों की विभिन्न किस्में, और सजावटी पौधों की सुंदर प्रदर्शनी लगी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से लैंडस्केप गार्डनिंग, ग्रीन वॉल्स, और क्रिएटिव प्लांटिंग की आकर्षक झलक देखने को मिली। इसके अलावा, कलाकारों ने अपने अद्भुत चित्रों और मूर्तियों के माध्यम से प्रकृति के प्रति प्रेम को दर्शाया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सौंदर्यीकरण के लिए सरकार मिशन मोड में करेगी काम
साइन टूरिज्म के इस अनोखे आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे हम अपने आसपास हरियाली बढ़ाकर प्रदूषण कम कर सकते हैं और प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रख सकते हैं।
कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने इसे एक बेहतरीन अनुभव बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल कला और बागवानी को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। लोगों का मानना है कि इस तरह के इवेंट हर कुछ दिनों पर आयोजित होनी चाहिए, ताकि लोगों की रूचि बागवानी में अधिक हो और अपने घरों में फल और फूल उगना शुरू करें जिससे वातावरण हमारा साफ़ रहे और प्रदूषण को भी काम किया जा सके।