नवरात्र के आगमन के साथ सोनीपत में महके फूलों के बाजार
सोनीपत: नवरात्र के आगमन के साथ फूलों का बाजार पूरी तरह से महक उठा है, जिससे फूलों की मांग और कीमतों में भारी उछाल देखा जा रहा है। इस त्योहार के सीजन में जिले में रोजाना करीब 12 क्विंटल फूलों की खपत बढ़ गई है, जिसमें गुलाब और गेंदा के फूलों की सबसे ज्यादा मांग है। गुलाब और गेंदा फूलों की कीमतों में 35 से 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है।
फूल विक्रेता दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि नवरात्र के दौरान फूलों की मांग में हर साल इजाफा होता है, जिससे दाम भी बढ़ जाते हैं। उन्होंने आगे कहा की, “नवरात्र और आगामी त्योहारी सीजन की वजह से आने वाले दो महीने तक फूलों की डिमांड बनी रहेगी। इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिससे बाजार में और अधिक रौनक रहेगी।”
इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर इलाहाबादी अमरूद की खेती, किसानों की मोटी कमाई
हाल ही में समाप्त हुए हरयाणा चुनाव के चलते भी गेंदा के फूलों की खपत में वृद्धि हुई है। श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से गाजीपुर मंडी, दिल्ली से फूल मंगवाए जा रहे हैं, लोकल फूल, विशेष रूप से गेंदा और गुलाब, अधिक ताजगी और गुणवत्ता के कारण तेजी से बिक रहे हैं।
फूल विक्रेता ने बताया कि नवरात्र से पहले गुलाब का फूल 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, जो अब 150 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह, गेंदा फूल पहले 80 से 90 रुपये प्रति किलो बिकता था, लेकिन अब इसकी कीमत 160 से 170 रुपये प्रति किलो हो गई है।