एनडीएमसी अध्यक्ष ने रोज़ गार्डन में दो दिवसीय अखिल भारतीय शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

नई दिल्ली:  गुलाब प्रेमियों के लिए दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया विंटर रोज़ शो का आयोजन किया गया। नई दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इंडिया-अफ्रिका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में इसका आयोजन किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली एमडीएमसी के अध्यक्ष श्री अमित यादव ने किया। यहां गुलाब की 200 किस्म मौजूद रहें । इस प्रदर्शनी में रंग बिरंगे गुलाब लोगों का दिल मोह रहे थे। बता दें कि गुलाब की खुशबू से इंडिया-अफ्रिका फ्रेंडशिप रोज से पूरा पार्क महक उठा।

Read More:  बागवानी के क्षेत्र में सबसे बड़ा पुरस्कार हिमाचल प्रदेश ने किया हासिल

इस अवसर पर गुलाब की थीम पर पेंटिंग’ प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। एनडीएमसी के अध्यक्ष श्री अमित यादव ने पेंटिंग में भाग लेने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र और ट्राफियां प्रदान की। बता दें कि इस अवसर पर देशभर से लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग  लिया।

गुलाब की खेती प्रकृति प्रेम- एनडीएमसी अध्यक्ष

वहीं इस अवसर पर रोज सोसाइटी ऑफ इंडिया की एक स्मारिका का विमोचन किया गया। इसके विमोचन करते हुए अध्यक्ष श्री अमित यादव ने कहा कि गुलाब की खेती उन लोगों का जुनून है, जो अपने जीवन के दशकों को विभिन्न प्रकार के गुलाबों की खेती में समर्पित करते हैं। यह प्रदर्शनी उनके लंबे समय के प्रयासों का ही परिणाम है।

गुलाब से तैयार वस्तु बनी आकर्षण का केंद्र

गुलाब शो के उद्घाटन करते हुए एनडीएमसी के अध्यक्ष श्री अमित यादव ने विंटर रोज़ शो आयोजित करने के लिए “द रोज़ सोसाइटी ऑफ़ इंडिया” के प्रयासों की सराहना की, जिसमे अलग-अलग रंग के साथ-साथ गुलाब के विभिन्न प्रकार से  खिले हुए गमले के पौधे शामिल किये गये है। बता दें कि यहां प्लांटर, कटे हुए फूल,  गुलाब उत्पाद और कलात्मक गुलदस्ते, बटन होल, मालाएं, गजरें आदि भी यहां प्रदर्शित किए गए हैं। ग्रीनहाउस में उगाए गए गुलाब और मिट्टी रहित गुलाब के विशेष आकर्षण भी प्रदर्शित किए गए।

Read More:  Home Garden प्लांट्स के लिए सबसे अच्छे हैं ये 3 खाद, पौधों को रखती हैं हेल्दी