महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज की गलियां महकेंगी फूलों की खुशबू से

प्रयागराज: सर्दी  के इस मौसम में प्रयागराज की गलियां और चौराहे फूलों की महक से गुलजार हो रहे हैं। महाकुंभ के अवसर पर  शहर को सुंदर और सुगंधित बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।  मौसमी फूलों के पौधे प्रयागराज के प्रमुख चौराहों और गलियों के नुक्कड़ों पर लगाए जा रहे हैं। इस काम के लिए कुल 7 करोड़ 55 लाख 18 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। योजना के तहत 26,225 गमलों में मौसमी फूल सजाए जाएंगे। इसके अलावा, बड़े पैमाने पर फ्लावर बेड तैयार कर उनकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

शहर को सजाने के लिए अयोध्या और काशी की नर्सरियों से फूलों और सजावटी पौधों के ऑर्डर दिए गए हैं। इन पौधों का उपयोग मेले के अलावा शहर के प्रमुख स्थानों, पार्कों, सड़कों, चौराहों, एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की सजावट में किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:पर्याप्त बारिश नहीं होने से बागवानों की मुश्किलें बढ़ीं

महाकुंभ के लिए इस बार गुलाब, डहेलिया, जूही, मेरीगोल्ड, कामिनी, चांदनी, गुलदावरी, नेरियम और गेंदा के फूलों की अलग-अलग किस्में मंगाई जा रही हैं। सजावटी पौधों में एरिका पॉम, स्पाइंडल लिली, पीस लिली, बम्बू, धन लक्ष्मी, विष्णु कमल और रेड मंचीरा जैसे पौधे भी शामिल हैं।

दिसंबर के अंत तक शहर की सजावट का काम पूरा काम कर लिया जाएगा । हालांकि, मेले के शुभारंभ से पहले यानी13 जनवरी तक हर हाल में सजावट का काम पूरी कर लिया जाएगी। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रयागराज की हर गली में फूलों के गमले सजाने का काम तेजी से चल रहा है ताकि महाकुंभ के दौरान देश-विदेश से आने वाले लोगों को अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके।