विंटर शो के दौरान अनेक प्रकार के गुलाब का लोग करेंगे दीदार, 23-24 दिसंबर को दिल्ली NDMC कर रहा है आयोजन

नई दिल्ली:   गुलाब से प्रेम करने वालों के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) विंटर शो का आयोजन करने जा रहा है। इंडिया रोज सोसाईटी के सहयोग से किये जा रहे इस विंटर शो का आयोजन नई दिल्ली के चाणाक्यपुरी स्थित इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज गार्डन में 23-24 दिसंबर को किया जाएगा। बता दें कि इस विंटर शो में गुलाब से प्रेम करने वालों के लिए सुंदर दृश्य होंगे।

इस शो के दौरान न केवल लोग गुलाब के बगीचे के बारें में अधिक जान सकेंगे, बल्कि विभिन्न प्रकार के गुलाब के लगे फूलों को देखकर आंनद भी लेंगे। बता दें कि एनडीएमसी दिल्ली का यह अनोखा पहल लोगों को तनाव से राहत देने वाला होगा।

गुलाब प्रेमी अपने अनुभवों को करेंगे साझा

यह विंटर शो गुलाब से प्रेम करने वालों के लिए एक अनौपचारिक मिलन समारोह से होगा। इस स्थान पर लोग रंग विरंगे फूलों का सुगंध लेंगे। और अपने-अपने अनुभव को एक दूसरे लोगों के साथ साझा करेंगे। बता दें कि दिल्ली के इलाके में प्रेमी- प्रेमिका बड़े पैमाने पर निवास करते हैं। इसे देखकर लोगों को तनाव के आराम और खुशी मिलेगी। बता दें कि सप्ताह के अंत में 23 एवं 24 दिसंबर को इसका आयोजन किया जा रहा है।

गुलाब का फूल है प्रेम का प्रतीक

बता दे कि गुलाब को प्रकृति की सबसे खूबसूरत कृतियों में से एक माना जाता है। आकार, आकृति, रंग, सुंगंध की अनगिनत किस्में इसे फूलों की दुनिया में सर्वोच्य स्थान प्रदान करती है। गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस विंटर शो को आयोजित करने वाली एनडीएमसी ने लोगों से 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक और 24 दिसंबर 2023 को सुबह 10 बजे तक शो देखने और शाम 4:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह में आने के लिए आने का आग्रह किया है।