You can also plant roses in the balcony and courtyard of your house.

अपने बालकनी में लगाएं 10 बेहतरीन सुगंधित फूलों के पौधे 

नई दिल्ली।प्रकृति से प्यार करने वाले हमेशा अपने गार्डन में फूल उगाते हैं। रंग-बिरंगे फूलों से और पौधों से सजा गार्डन खूबसूरत लगता हैं।  अपने घर के गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए आप खूब सारे पैसे खर्च करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों का नाम बताने जा रहे हैं जिसे लगाने के  बाद आपके घर के गार्डन में चार-चांद लग जाएंगे।  आइएं जानें उन 10 फूलों के बारे में जिसे लगाने से आपका गार्डन खूबसूरत लगने लगेगा

मैरीगोल्ड

ठंड के दिनों के लिए मैरीगोल्ड बहुत खूबसूरत फूल हैं। इससे आपके गार्डन की शोभा कई गुणा बढ़ जाएगी। पुराणों में इसे बेहद पवित्र फूल माना जाता है। गेंदे के फूल का सम्बन्ध बृहस्पति देव से भी होता है। कहा जाता है कि गेंदे के फूल के प्रयोग से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि पूजा पाठ में सबसे अधिक गेंदे के फूल ही चढ़ाए जाते हैं।

गुलाब

गुलाब को आप अपने घर के बालकनी और आंगन में भी लगा सकते हैं। यह आपके घर के साथ-साथ बगानों का भी शोभा बढ़ाता है। गुलाब का फूल पूजा-पूजा से लेकर शादी-ब्याह के मौके पर खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी अपने घर में गुलाब लगाना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको जानना होगा कि किस मौसम में गुलाब को लगाएं। क्योंकि इसके अलग-अलग प्रकार होते हैं। साल भर में आप कभी भी गुलाब का पौधा लगा सकते हैं। लेकिन पतझड़ के बाद और बसंत से पहले का समय गुलाब के पौधे लगाने के लिए सबसे ठीक माना जाता है।

डैफोडिल

डैफोडिल को नरगिस का फूल भी कहा जाता है। यह दिखने में बहुत ही आकर्षक होता हैं, इसे गर्म क्षेत्रों और जलवायु वाले स्थानों पर नहीं उगाया जाता हैं। इसका रंग पीली और सफेद होती है जो आपके घर का सोभा बढ़ाता हैं। इसका सुगंध भीनी भनी होती है। अगर आप भी डैफोडिल का पौधा लगाते है तो आपके गार्डन की शोभा बढ़ा देगा। यह वसंत ऋतू में सबसे पहले खिलने वाले फूलों में से है। जब यह फूल खिलता है, तो सबसे बड़ा संकेत होता है, की सर्दियाँ ख़त्म हो चुकी है। इसलिए इसे नई शुरुआत का प्रतिक माना जाता है।

चमेली के फूल 

चमेली के फूल प्रसिद्ध है, इसे प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है। इसकी सुंदरता और सुगंध लोगों को मोहित करती है। ये फूल उच्चतम स्थानों में उगाए जाते हैं और उनकी खेती और प्रचुरता विभिन्न भाषाओं में की जाती है। चमेली फूल देखने में बहुत सुंदर और खुशबूदार होते हैं। ये फूल छोटे आकार के होते हैं और उच्च और उपद्रवीत मौसमों में पाए जाते हैं। इनके पेड़ पर हरे-भरे पत्ते और खूबसूरत फूल होते हैं। चमेली फूल की सुगंध मधुर होती है और हमें खुश करती है।

पैन्सी का फूल

पैन्सी का फूल जिन्हें हिंदी में बनफूल या पांसे भी कहा जाता है जिसका इस्तेमाल कई प्रकार की दवाइयां बनाने में भी किया जाता हैं। पैन्सी फूल देखने में बेहद खूबसूरत होता है, जिसके कारण यह पूरी दुनिया में जाना जाता है और लोग अक्सर इसे अपने घरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं, इसके अलावा बगीचों में भी बड़े पैमाने पर इसकी खेती की जाती है। मार्च से जून तक सबसे गर्म महीने होते हैं, इसलिए इन दिनों पैन्सी के फूल को शुरू में नहीं उगाया जाता है।

Read More:  किन्नू लगाकर मोटी कमाई कर रहे हैं किसान, परंपरागत खेती छोड़ लगा रहे हैं बागवानी 

मोगरा

गर्मियों का एक ऐसा फूल है जिसे घर में लगाने से ही हमें लगता है कि बस इसमें बहुत सारे फूल खिलें और हमारा घर महकता रहे। ये खूबसूरत पेड़ है मोगरे का पेड़ जिसपर ढेरों फूल खिलते हैं और इसकी खुशबू यकीनन बहुत अच्छी होती है। गर्मियों के मौसम में मोगरे की बहुत सारी पैदावार होती है और हो सकता है कि आपको भी घर में मोगरे का पौधा लगाना बहुत अच्छा लगता हो।

पारिजात

पारिजात ही एक ऐसा फूल है जिसे जमीन पर गिरने पर भी पूजा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपके गार्डन का शोभा बढ़ा सकता हैं। इस सुगंधित पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। पारिजात का पेड़ बहुत खूबसूरत होता है। वैसे तो इस फूल का प्रयोग भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में किया जाता है, लेकिन गणपति को भी यह पुष्प बेहद प्रिय है। गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को दूर्वा के साथ परिजात का फूल भी चढ़ाना चाहिए। इससे गणपति जल्द प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।

रातरानी

रातरानी का पौधा जिसके बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन इसके होने वालों के फायदे के बारे में आप जानते होंगें। रात रानी का फूल सुगंध में बहुत ही अच्छा होता है। इसकी भीनी-भीनी महक अपने आस-पास की जगह को सुगन्धित करती है। महक तो इसकी बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है लेकिन क्या आपको पता है कि सेहत के लिए भी ये बहुत ही ज्यादा गुणकारी और फायदेमंद भी होता है। रातरानी के पौधे को जैसमिन के नाम से भी जाना जाता है।

कामिनी

कामिनी का यह खूबसूरत फूल अक्सर गर्मियों में खिलता है। जब यह फूल पेड़ में खिलता है, तो पेड़ में खूब सारे पत्तों से ज्यादा फूल दिखाई देते हैं। इस फूल को लेकर मान्यता है कि यह भी पारिजात की तरह ही स्वर्ग से धरती पर आई है। यह फूल खिलने के बाद इतना ज्यादा महकता है कि हर कहीं बस इस फूल की ही सुगंध महकते हैं।