हापुड़ में पौधारोपण अभियान की जिला मजिस्ट्रेट ने की सराहना

हापुड़: हापुड़ में इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के महासचिव मुकुल त्यागी ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर हापुड़ की जिला मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों ने भी इस ड्राइव में भाग लिया और आईएनए के इस प्रयास की सराहना की। महासचिव मुकुल त्यागी ने प्लांटेशन ड्राइव में भाग लेने वाले अधिकारियों और सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि पर्यावरण को सुरक्षित और हरा-भरा रखने के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं। कार्यक्रम के माध्यम से हापुड़ के लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की गई।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में पौधों की देखभाल के कुछ जरूरी टिप्स

 नर्सरी उद्योग की समस्याओं पर चर्चा

इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन मेरठ मंडल की बैठक हयात नर्सरी, शाहजहांपुर में अक्टूबर 18,2024 को आयोजित की गई। बैठक में मेरठ मंडल के अध्यक्ष नदीम चौधरी, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, मुख्य सचिव आरिफ चौधरी, उपाध्यक्ष रशीद चौधरी समेत अन्य पदाधिकारी अफसर उल्ला खान (मुन्ने खान), आसिफ खान (छोटे खान), पहलवान अनीस उररहमान खान, फैसल खान, जाकिर खान, सलीम शाह, और आसमोहम्मद उपस्थित रहे। इस अवसर पर आईएनए सेंट्रल बॉडी से गालिब खान और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष रफीक खान  ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने विचार साझा किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य नर्सरी उद्योग को आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर विचार-विमर्श करना

था। उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई ताकि नर्सरी व्यापार में आ रही बाधाओं का हल निकाला जा सके। इससे लोगों में नर्सरी को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी। इस बैठक ने नर्सरी उद्योग के विकास में योगदान देने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों की प्रतिबद्धता को फिर से मजबूत किया।