plants in your room

घर में कांच की बोतल में लगाएं पौधे, ऑक्सीजन लेवल सही रखने में होंगे सहायक

नई दिल्ली। दिल्ली समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोगों को अपने घरों में भी सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हम आपको आज ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने कमरे में भी पौधों को  आसानी से लगा सकते हैं। यह पौधे आपके घर को सुंदरता तो प्रदान करेंगे ही और  साथ ही ऑक्सीजन लेवल भी सही रखने में मदद करेंगे।

घर में लगने वाले पौधे ऑक्सीजन के साथ-साथ हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते है। इंग्लिश आईवी एक ऐसा पौधा है जो कम रोशनी में भी बढ़ सकता है। इसके साथ लकी बैम्बू भी आप अपने घर में लगा सकते हैं।

किन चीजों की होगी जरूरत

Read More: दिल्ली नगर निगम पेड़ संरक्षण को लेकर सक्रिय, सभी पेड़ों का होगा विशेष नंबर

घर में पौधे लगाने के लिए आपको कांच की बोतल की जरूरत होगी। इसके लिए मिट्टी की जरूरत होती है। मिट्टी किसी भी पौधे के विकास के लिए आवश्यक है।

लगाने की विधि

पौधा लगाने से पहले बोतल को अच्छी तरह से साफ करें। फिर उसमें मिट्टी डालकर भर दें। मिट्टी में एक छेद बनाएं और उसमें पौधे को लगा दें। पौधे को हर 1-2 सप्ताह में पानी दें। आप पौधों में हल्का खाद का भी प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन वह जैविक खाद होना चाहिए।

इन पौधों को  अपने घर में लगा सकते हैं  

  • पीस लिली
  • स्पाइडर प्लांट
  • लकी बैम्बू
  • मनी प्लांट
  • इंग्लिश आईवी
  • डिल प्लांट
  • पुदीना
  • एलोवेरा