गार्डन में लगे पौधों पर भी पड़ सकता है ठंड का असर, रखे इन बातों का ध्यान
नई दिल्ली।बहुत सारे लोगों को अपने गार्डन में पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है। लेकिन ठंड के मौसम में ठंड के कारण उनके पौधे खराब हो जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास बातें जिनसे आप अपने गार्डन के पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं।
पाला क्यो मारता है?
दरअसल ठंड के दिनों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो जाता है। पौधों के अंदर का पानी जम जाने से पौधों की कोशिकाएं फट जाती हैं। जिससे पत्तियां झुलस जाती हैं।
कैसे करे बचाव
गार्डन के पौधों को ठंडी हवा से बचाने के लिए घर के अंदर या ऐसे स्थान पर रखें जहां ठंडी हवा न पहुंच सके। पौधों को ढक दें पौधों को प्लास्टिक, शीट या अन्य किसी चीज से ढककर पाले से बचाया जा सकता है। पौधों में पानी ठंड में पानी न डाले। ठंड के दिनों में प्रतिरोधी किस्म के पौधे लगाएं। कुछ पौधे पाले के प्रति अधिक प्रतिरोधी होते हैं।
यह भी पढ़े- पपीते की बागवानी पर इस राज्य की सरकार दे रही बंपर सब्सिड
जरूरी बात
पौधों पर हमेशा ध्यान बनाए रखे। ठंड के लक्षणों को पहचान कर तुरंत उपाय करें। ठंड के बाद पौधों की स्थिति का आकलन करें। पौधों को अधिक नुकसान हुआ है, तो उन्हें फिर से लगाने की आवश्यकता हो सकती है।
ठंड के दिनों में कौन से पौधे लगाए
ठंड के दिनों में गुलाब, कामनी, मोगरा, परिजात, कनेर, गुडहल, रातरानी, आदि सभी फूलों के पौधे ठंड के मौसम में आसानी से लग सकते है। ये सभी पौधे ज्यादातर कटिंग से आसानी से उग जाते है। इसके अलावा कैलेंडुला, जिसे आमतौर पर पॉट मैरीगोल्ड के रूप में जाना जाता है।