PM Kisan 14th Installment: 28 जुलाई को खाते में आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त

नर्सरी टुडे डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से अगली किस्त ट्रांसफर करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। 28 जुलाई को किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी। इससे 8.5 करोड़ कृषकों को फायदा होगा। राजस्थान के नागौर जिले में किस्त की राशि ट्रांसफर करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें पीएम मोदी बटन दबाकर ऑनलाइन किसानों के बैंक खाते में पैसा भेजेंगे।

सरकार कितने रुपये ट्रांसफर करेगी?
केंद्र सरकार द्वारा की गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 8.5 करोड़ किसानों को योजना 14वीं किस्त 28 जुलाई को जारी करेंगे। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दो-दो हजार रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

किन किसानों को 14वीं किस्त नहीं मिलेगी?
जिन किसानों का ई-केवाईसी पूरा नहीं हुआ है। उन्हें 14वीं किस्त नहीं मिलेगी, साथ ही यदि किसी के आधार कार्ड में गड़बड़ी है तो भी किस्त रोकी जा सकती है।

ई-केवाईसी कैसे अपडेट करें?
-सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
-होमपेज पर ई-केवाईसी का विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
-अब नए पेज पर अपना आधार नंबर टाइप करना होगा।
-इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-इस प्रक्रिया के बाद केवाईसी का काम पूरा हो जाएगा।