दिल्ली में प्रदूषण की समस्या गहराई, फिर भी GRAP-3 लागू नहीं
नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है। घरों के बाहर केवल स्मॉग नजर आ रहा है, जिससे लोगों में बहुत सारी बीमारयां पनप रही है। देश की राजधानी, हर साल की तरह, इस साल भी गैस चैम्बर में बदल चुकी है। इस स्थिति के बावजूद, फिलहाल दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP-3) लागू नहीं हुआ है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। बुधवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहली बार इस सीजन में गंभीर स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार होगा, जिससे AQI अपने आप कम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: मशरूम फार्मिंग: कमाई का मार्ग
GRAP-3 तब लागू किया जाता है, जब वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंचता है। इसके तहत निर्माण और तोड़फोड़ पर पाबंदी लगाई जाती है। साथ ही, राज्य सरकारें कक्षा 5 तक की स्कूलों को बंद करने और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर देती हैं। फिलहाल GRAP-2 के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
गोपाल राय ने कहा कि मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण AQI में तेजी से इजाफा हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पहाड़ों में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे दिल्ली में कोहरा छा गया है। साथ ही, धीमी हवा की गति ने प्रदूषण को और बढ़ा दिया है। लेकिन उम्मीद है कि हवा की गति बढ़ने से AQI में सुधार होगा।
सरकार ने सभी विभागों को GRAP-2 के तहत प्रदूषण कम करने के उपाय करने को कहा है, और प्रदूषण की स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।