पूजा गंगवार बना रहीं गोबर से गहने

गाय का गोबर… ये सुनकर आपके मन में अकसर गोबर से बने उपलों की ही तस्वीर आती होगी। शायद आप सोच भी नहीं सकते कि गाय के गोबर से गहने और सजावट का सामान बन सकता है। जो बात हम सोच भी नहीं सकते, उसे सच कर दिखाया है पूजा गंगवार ने। अभी तक आपने गाय के गोबर से धूपबत्ती, हवन सामग्री आदि के निर्माण के बारे में सुना होगा, लेकिन पूजा ने इससे एक कदम आगे बढ़कर गहने, नेम प्लेट, ट्रॉफियां सहित सैकड़ों चीजें बना डालीं।

पूजा गंगवार उत्तर प्रदेश स्थित शाहजहांपुर के तिलहर प्रखंड के राजनपुर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं। पूजा अपने खाली समय में गाय के गोबर से आभूषण और अन्य चीजें बनाने का काम करती हैं। वह अन्य लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी देती हैं। पूजा कहती हैं कि उन्होंने बेकार समझकर सड़कों पर छोड़ी जा रही देसी गाय को संरक्षण देने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से ये काम शुरू किया। पूजा ने बताया कि उन्होंने अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के 100 प्रोफेसर और सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भी गाय के गोबर से उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया है। उनके उत्पादों की अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर इतनी भारी मांग है कि वह आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं।

पूजा के काम से प्रभावित होकर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई अधिकारी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं। शाहजहांपुर के डीएम उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि पूजा की यह मुहिम गौ-संरक्षण, महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण है। वह जल्द ही गाय के गोबर से उत्पाद निर्माण के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित करेंगे, जहां पूजा लोगों को ट्रेनिंग देंगी।