India's production of horticultural crops is estimated to remain stable at 35 crore 52.5 lakh tonnes in the year 2023-24

बागवानी फसलों का उत्पादन 35.5 करोड़ टन पर स्थिर रहने का अनुमान

नई दिल्ली। भारत की बागवानी फसलों का उत्पादन वर्ष 2023-24 में 35 करोड़ 52.5 लाख टन पर स्थिर रहने का अनुमान है। सरकारी आंकड़ों में यह अनुमान लगाया गया है। कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2023-24 के लिए पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि देश में बागवानी उत्पादन पिछले वर्ष के 35 करोड़ 54.8 लाख टन के मुकाबले लगभग 35 करोड़ 52.5 लाख टन रहने का अनुमान है। एक सरकारी बयान के अनुसार, बागवानी फसलों की खेती का रकबा पिछले वर्ष के 2 करोड़ 84.4 लाख हेक्टेयर से मामूली बढ़कर वर्ष 2023-24 में 2 करोड़ 87.7 लाख हेक्टेयर हो गया है।

पत्तागोभी, फूलगोभी, कद्दू, टैपिओका, टमाटर और अन्य सब्जियों के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। टमाटर का उत्पादन पिछले साल के 204.25 लाख टन की तुलना में बढ़कर 208.19 लाख टन होने की उम्मीद है। कृषि विभाग ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों और अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अलग-अलग बागवानी फसलों के खेती के रकबे और उत्पादन के बारे में अनुमान जारी किए हैं।